गूगल ने लॉन्‍च किया पेमेंट एप ‘तेज’, 9000 रूपये कमाने का मौका

गूगल ने लॉन्‍च किया पेमेंट एप ‘तेज’:- भारत में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए गूगल ने अपना UPI बेस्ड पेमेंट ऐप ‘TEZ’ लॉन्च कर दिया है। ये ऐप एंड्रॉइड और स्मार्टफोन यूजर्स के लिए मौजूद है। इस ऐप के जरिए यूजर्स आसानी से पैसे ट्रांसफर और रिसीव कर सकेंगे। ये ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। बता दें कि तेज ऐप इन दिनों जोर-शोर से अपने प्रमोशन में लगा है और तेज ऐप के जरिए यूजर्स घर बैठे 9000 रुपए तक कमा सकता है। आगे जानिए कैसे।

तेज ऐप पर आप अपनी क्षमता के अनुसार, कितने भी दोस्तों को बुला सकते हैं। यूजर को मिलने वाली मैक्सिमम लिमिट 9,000 रुपए तक होगी। बता दें कि ये ऑफर सिर्फ अप्रैल 1, 2018 तक ही उपलब्ध है। उसके बाद आप इस ऑफर का फायदा नहीं उठा पाएंगे इसके साथ ही अगर आप पहले हफ्ते में 50 रुपये से ज़्यादा की पेमेंट करते हैं, तो आपको स्क्रैच कार्ड दिया जाएगा। इसके लकी ड्रा में आप 1 लाख रुपए तक जीत सकते हैं।

गूगल के पेमेंट ऐप तेज में कई बेहतरीन फीचर्स साथ है. जैसे तेज खुद से आस पास के तेज ऐप को सर्च कर लेगा फिर आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

google tej गूगल के मुताबिक तेज के जरिए किए गए टांजैक्शन Tez Shield से सुरक्षित होंगे. यह शील्ड 24/7 काम करेगा ताकि फ्रॉड और हैकिंग का पता लगा सके. Tez ऐप से किए गए सभी पेमेंट्स UPI PIN के जरिए सिक्योर किए जाएंगे इसके अलावा यह गूगल पिन से भी सुरक्षित किया जाएगा. एप में QR कोड स्कैन करके भी पेमेंट करने की सुविधा होगी जिसके कारण किसी भी प्रकार की बैंक डीटेल या फोन नंबर शेयर करने की कोई जरूरत नहीं होगी. इस एप से 50,000 रुपये प्रति महीने की सीमा तक पैसे रिसीव करने के लिए कोई भी फीस नहीं ली जाएगी.

इस एप को इनस्टॉल करना बेहद आसान है. आप इस एप को एंड्रॉयड ऐप और iOS एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है. इस एप को डाउनलोड करने के बाद आपको गूगल पिन या स्क्रीन लॉक सेट करना होगा. अंत में आपको बैंक अकाउंट लिंक करना होगा. अगर आपका अकाउंट मोबाइल नबंर से लिंक है तो नंबर दर्ज करना होगा. आपको मोबाइल से एक मैसेज किया जाएगा और इस नंबर से जितने अकाउंट लिंक किए गए होंगे वो खुद ऐड कर लिया जाएगा. इसके बाद आप ऑप्शन में जाकर किसी को भी पैसे भेज सकते है.

तेज एप्लीकेशन के 9000 तक केसे कमायें?

  1. सबसे पहले गूगल तेज एप्लीकेशन डाउनलोड करे (यहाँ से डाउनलोड करें)
  2. अपना अकाउंट कबनाये अप्प अपना अकाउंट अपने मोबाइल नंबर से बनाये
  3. अपना तेज एप्लीकेशन का पिन सेट करे
  4. अपना बैंक अकाउंट सेट करे
  5. बैंक अकाउंट डालने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना आवश्यक है
  6. बैंक अकाउंट सेट करने के बाद अपने एटीएम के आखरी 6 नंबर और अपने एटीएम की आखरी तारीख और वर्ष डाले
  7. अब आपका UPI पिन सेट करे जो किसी को भी न बताये
  8. जब भी आप इस एप्लीकेशन से किसी को कोई भी पेसे भेझेंगे (1 RS से लेकर कितना भी अमाउंट)आपको 51 rs आपके बैंक में मिलेंगे
  9. अगर आपका कोई जानकर तेज एप्लीकेशन उसे नहीं कर रहा हा तो आप इस नंबर पर भी 1 रूपये भेझ सकते है (9928387222)
  10. Install करने पर Rs.51 Bonus ले First Transaction पर ( Send Minimum Rs.1 Only on Tez User) डाइरेक्ट आपके अकॉउंट में तुरंत जमा होंगे
  11. अब आप भी अपना Referral Code अपने दोस्तों में शेयर करे और पाये हर रेफरल पर 51 रस का बोनस.
  12. इस तरह अप्प हर साल 9000 रूपये आप इस एप्लीकेशन से प्राप्त कर सकते है

 

My Tez Number : 9928387222

यहाँ से गूगल तेज डाउनलोड करेdownload-free-gogle-tej-app

किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हमें कमेन्ट करें

Add Comment