Free RSCIT Course 2023 – Free RSCIT for Female & Girls

Free RSCIT Course 2023राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स 2023 राजस्थान में महिलाओं के लिए फ्री आरएससीआईटी कोर्स की अधिसूचना जारी कर दी गई हैं। राजस्थान में महिलाओ के लिए फ्री आरएससीआईटी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। राजस्थान में महिलाओं और लड़कियों के लिए इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण और कौशल संवर्धन कार्यक्रम (इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण एवं कौशल योजना 2023) द्वारा नि:शुल्क आरएससीआईटी और आरएससीएफए पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिसके तहत महिला और लड़कियां फ्री में आरएससीआईटी कोर्स कर सकती हैं। राजस्थान में महिलाओं और लड़कियों को कंप्यूटर की सामान्य जानकारी एवं कार्यशैली से अवगत कराने के लिए राजस्थान सरकार ने महिलाओं को कंप्यूटर का बेसिक प्रशिक्षण दिलवाने का प्रावधान किया गया है। महिलाओं को इस कोर्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट @myrkcl.com पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। महिलाओं के लिए नि:शुल्क आरएससीआईटी कोर्स 2023 आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2023 तक कर दी गई है। जिसकी जानकरी नीचे दी गई हैं।

Free RSCIT Course 2023
Free RSCIT Course 2023

Free RSCIT Course 2023

Name of CourseRSCIT (Rajasthan State Certificate Course in Information Technology)
Issue by Rajasthan Government
Scheme NameIndira Gandhi Priyadarshini Training and Skill Promotion Scheme 2023
Official Websitewww.rkcl.in
Mode of ApplyOnline
Course LocationRajasthan
Pay ScaleAs per rules
Join TelegramFree Job Alert

Free RSCIT Course For Female 2023 (इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना)

Free RSCIT Course 2023 – राजस्थान की राज्य सरकार ने राजस्थान में कंप्यूटर की सामान्य समझ और काम करने के तरीकों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए महिलाओं को बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण देने का प्रावधान किया है। इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण और कौशल संवर्धन योजना के माध्यम से महिलाओं और लड़कियों को मुफ्त आरएससीआईटी पाठ्यक्रम तक पहुंच प्राप्त होगी। इसके तहत राजस्थान नॉलेज कार्पोरेशन लिमिटेड सभी कक्षाओं की छात्राओं व छात्राओं को नि:शुल्क आरएससीआईटी कोर्स कराएगा। जिसका समस्त खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा.

Age Limit for free RSCIT Course 2023

free RSCIT Course 2023 के लिए महिलाओ की आयु 16 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए है।

  • Minimum Age – 16 Years
  • Maximum Age – 40 Years

Eligibility details of Free RSCIT Course 2023

राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स के लिए महिलाओं और लड़कियों को 10वी पास होनी चाहिए।

Required Documents for Free RSCIT Course 2023

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित हैं।

  1. कक्षा 10वी. उत्तीर्ण की अंकतालिका।
  2. यदि आप स्नातक हैं तो स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
  3. आयु सत्यापन एवं कक्षा 10वी, राजकीय विद्यालय से उत्तीर्ण की है, इसके साक्ष्य में 10वी का प्रमाण-पत्र।
  4. विधवा के प्रकरण में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र/ तलाकशदा के प्रकरण में तलाकनामा / परित्यक्ता की स्थिति में परित्यक्ता होने का शपथ पत्र।
  5. अनुसूचित जाति / जनजाति के प्रकरण में जाति प्रणाम पत्र हो चाहिए
  6. परिपक्वता की स्थिति में परित्यक्ता प्रणाम पत्र हो चाहिए ( अगर हो तो)

Syllabus & Exam Pattern Rajasthan Free RSCIT Course 2023

Rajasthan Free RSCIT Course 2023 Syllabus – राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स 2023 (राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट कोर्स इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) का प्रशिक्षण टाइम 132 घंटे यानी 3 महीने का होता हैं। आरएससीआईटी आरकेसीएल कोर्स 100 नंबर का आयोजित होता है इसमें 40% नंबर लाने आवश्यक है जिसके अंदर का 2 भाग आयोजित होते हैं पहला भाग प्रायोगिक परीक्षा का और तृतीय भाग लिखित परीक्षा का आयोजित होगा प्रायोगिक परीक्षा 30 नवंबर की होती है और इसमें 12 नंबर लाने अनिवार्य होते हैं. वही लिखित परीक्षा 70 नंबर की होती है और इसमें 28 नंबर लाना अनिवार्य होते हैं. लिखित परीक्षा में कुल 35 प्रश्न 70 नंबर के पूछे जाते हैं जिसमे प्रत्येक प्रश्न 2 नंबर का होते है। तथा परीक्षा के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है।

  • Maximum Marks- 70
  • Passing Marks- 28
  • Total No of Questions (MCQ Based)- 35
  • Each Question carries 2 Marks.
  • Medium – Hindi & English.
  • Duration- 1 Hour.
Medium – Hindi & English.

सरकारी नौकरी के लिए अब Google पर हमेशा eJobMitra ही सर्च करे

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join TelegramClick Here

How to apply for Free RSCIT Course for Females 2023

फ्री आरएससीआईटी कोर्स 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इन सरल चरणों का पालन कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले अपने ब्राउज़र में ejobmitra.com खोलें।
  2. सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें और पोस्ट के नीचे आवेदन पत्र लिंक खोजें।
  3. उम्मीदवार फ्री आरएससीआईटी कोर्स 2023 ऑनलाइन फॉर्म को आंशिक रूप से भी भर सकते हैं, और सफल पंजीकरण के बाद वे लॉग इन कर सकते हैं।

आरएससीआईटी कोर्स 2023 के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूर्ण आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें

Add Comment